एक्सप्लोरर
Karim Lala - Indira Gandhi की मुलाकात का सच | #SumitAwasthi
प्रधानमंत्री... मुंबई... और अंडरवर्ल्ड डॉन... कहानी न सिर्फ फिल्मी है बल्कि सियासत की दुनिया में भी भूचाल ला सकती है. महाराष्ट्र में शिवसेना के नेता संजय राउत के इंदिरा गांधी पर दिए गए बयान के बाद समूची सियासत चौंक गई है. इस मुद्दे पर बीजेपी शिवसेना या कांग्रेस को बख्शने के मूड में नहीं दिख रही है. संजय राउत ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला से मिलती थीं. अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला का पूरा नाम अब्दुल करीम शेर खान था. करीम लाला का अफगानिस्तान में जन्म हुआ था. 1930 में करीम लाला मुंबई आया था. 1960 से 1980 के बीच करीम लाला मुंबई में अंडरवर्ल्ड का एक बड़ा नाम बन गया था. मुंबई में करीम लाला सोने, चांदी और हथियारों की स्मगलिंग करता था. इसके बाद करीम लाल सट्टेबाजी और ड्रग्स रैकेट में भी उतर गया. 2002 में 90 साल की उम्र में करीम लाला की मुंबई में मौत हो गई.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
























