एक्सप्लोरर
Vikas Dubey एनकाउंटर से दफ्न हो गए बहुतों के राज, लेकिन क्यों खुश हैं देश के अधिकांश लोग। ABP Uncut
विकास दुबे एनकाउंटर के साथ ही कुछ राज़ हैं, जो हमेशा के लिए दफ्न हो गए हैं. आखिर किस पुलिसवाले ने उसकी इतनी मदद की, आखिर कौन-कौन से नेताओं ने उसे संरक्षण दिया और कैसे वो इतना बड़ा अपराधी हो गया, ये सारे सवाल उसकी मौत के साथ ही खत्म हो गए हैं. और इसकी वजह से वो चंद पुलिसवालें और नेता खुश हैं, जिन्होंने प्रत्यक्ष या परोक्ष तौर पर विकास दुबे की मदद की थी. लेकिन उनके अलावा देश के और भी तमाम लोग खुश हैं और पुलिस को बधाइयां दे रहे हैं. आखिर क्या है इसकी वजह, बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ के कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही
और देखें


























