एक्सप्लोरर
पिछले तीन लॉकडाउन से कैसे अलग होगा चौथा लॉकडाउन? | ABP Uncut
18 मई से लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो रहा है. अब जब हर रोज कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है तो ऐसे में ये लॉकडाउन पिछले तीन लॉकडाउन से अलग होगा, ये तय है. हो सकता है कि इस लॉकडाउन में देश के शहरों को ऑरेंज जोन, रेड जोन और ग्रीन जोन की बजाय कंटेनमेंट जोन और नॉन कंटेनमेंट जोन में बांट दिया जाए. इस बात की भी उम्मीद है कि कंटेनमेंट जोन में और सख्ती की जाए और बचे हुए इलाकों में और ज्यादा रियायत दी जाए. चौथे लॉकडाउन के स्वरूप के बारे में और ज्यादा विस्तार से बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ के कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही
और देखें


























