क्या यूपी में योगी और पंजाब में अमरिंदर सिंह के लिए चुनौती बनेंगे अरविन्द केजरीवाल?
आम आदमी पार्टी (आप) की नजर अब उत्तराखंड पर है. राज्य में अगले साल चुनाव होने हैं और आप ने बिजली को मुद्दा बनाने का मन बना लिया है. दिल्ली के मुख्मयंत्री अरविंद केजरीवाल ने महंगी बिजली के मुद्दे पर उत्तराखंड की सरकार को घेरा है. आम आदमी पार्टी दिल्ली के बिजली मॉडल के बूते दूसरे राज्यों में भी अपनी जड़ें जमाने की कोशिश में है. हाल ही में अरविंद केजरीवाल पंजाब पहुंचे थे और वहां पर उन्होंने सत्ता में आने पर तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने का एलान किया था. ऐसे में क्या केजरीवाल फ्री बिजली के जरिए पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ को सियासी झटके देने में कामयाब हो पाएंगे? बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही


























