यूपी विधान सभा चुनाव 2022: छोटी पार्टियों से समझौता करेगी कांग्रेस, सपा-बसपा से बीजेपी को कितना नुकसान होगा? | Uncut
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में छोटी पार्टियों की भूमिका भी बेहद महत्वपूर्ण है. चाहे वो सुहेलदेव राजभर की पार्टी हो या फिर निषाद पार्टी या फिर पीस पार्टी हो या महान दल या अपना दल या इनसे थोड़ी बड़ी राष्ट्रीय लोकदल, ये पार्टियां कुछ सीटों पर तो जीत हासिल करती हैं लेकिन कुछ सीटों पर बड़ी पार्टी के उम्मीदवारों को हरा भी देती हैं. ऐसे में जब सपा और बसपा ने कांग्रेस के गठबंधन से किनारा कर लिया है तो क्या कांग्रेस इस बार कुछ छोटी पार्टियों से समझौता कर चुनावी मैदान में उतरेगी. या फिर ये छोटी-छोटी पार्टियां उस समीकरण के साथ खुद को सुरक्षित करेंगी, जिनकी जीत की संभावना सबसे ज्यादा है. अगले चुनाव में क्या करेंगी ये छोटी पार्टियां और कैसे इन पार्टियों से समझौते के सहारे खुद को पार लगाने की जुगत में लगे हैं कुछ बड़े दल, बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.


























