ऐसा सर्वे आया है जिससे BJP को ख़ुशी और ग़म का एहसास एक साथ हो सकता है, अखिलेश के लिए भी है कुछ ख़ास
एक ऐसा सर्वे आया है जिससे बीजेपी को ख़ुशी और ग़म का एहसास एक साथ हो सकता है. भाजपा के लिए राहत की बात ये है कि सर्वे के मुताबिक इस पार्टी को यूपी में अधिकतम 247 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, अखिलेश यादव को अधिकतम 157 सीटें मिल सकती हैं. यानी दोनों के बीच 90 सीटों का फासला है. चुनावी गणित के मुताबिक जहां दो तरफा मुकाबला हो वहां 90 सीटें बहुत मायने रखती हैं. ऐसी स्थिति में आज की तारीख़ में एकतरफा जीत की बात की जा सकती है. लेकिन अभी चुनाव में समय है और चुनाव के मामले में एक हफ्ता भी बहुत होता है. ऐसे में इस सर्वे का यूपी चुनाव पर क्या असर होगा और इसके क्या मायने हैं इसका विश्लेषण कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार विजय विद्रोही.


























