UP 2022: धर्म का कार्ड पड़ रहा कमज़ोर, क्या UP 2022 में सत्ता की चाबी महा पिछड़ों और महादलितों पास?
यूपी के चुनाव में दो बड़ी चीजें हुई हैं. पहली तो भाजपा की तरफ से नरेंद्र मोदी ने इस चुनाव की कमान पूरी तरह से अपना हाथों में ले ली है. और दूसरा एक सवाल है और वो ये कि क्या महा पिछड़ों और महा दलितों के हाथ में आ गई है सत्ता की चाबी? ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये दो तबके तय कर सकते हैं कि कौन सी पार्टी या गठबंधन सत्ता में रहेगा. भाजपा के एनडीए या अखिलेश के बनते गठबंधन के इस चुनाव में सत्ता में आने की संभावना है. दरअसल, दोनों ही पार्टियां ऐसे पार्टियों से गठबंधन कर रही हैं जिसकी वजह से इन जातियों से आने वालों का चुनाव पर खासा प्रभाव रहने की संभावना है. इसी का विश्लेषण कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार विजय विद्रोही.


























