Rajya Sabha Election: बढ़ी CM Ashok Gehlot की टेंशन, गहलोत के सामने हैं अब '8-8 Sachin Pilot'
बताया जा रहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन दिनों बहुत परेशान हैं. कुछ दिनों पहले वो बहुत ख़ुश थे लेकिन अब परेशान चल रहे हैं. राजस्थान के उदयपुर में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर के वो कर्ता धर्ता थे. इस आयोजन की बहुत तारीफ हुई. इन सबके बीच सचिन पायलट भी बड़ी मुश्किल से ही सही लेकिन काबू में आ गए थे. ऐसा लग रहा था कि गहलोत कि टेंशन ख़त्म ही हो रही है. लेकिन उनके लिए नया टेंशन शुरू हो गया. उनकी एक टेंशन ये है कि राज्यसभा का चुनाव होना है, नामांकन का काम चल रहा है. हालांकि, 4 राज्यसभा सीटों के खेल में बाकी पार्टियां तो कांग्रेस को तंग नहीं कर रही लेकिन उन्हें अपनों ने तंग कर रखा है. पहले उनके लिए एक सचिन पायलट को संभालना भारी पड़ रहा था. अब उनके सामने आठ-आठ सचिन पायलट आ गए हैं. पूरे मामले का विश्लेषण कर रहे हैं विजय विद्रोही.


























