Punjab Election 2022: क्या Aam Aadmi party को हराने के लिए Congress की मदद करेगी BJP और Akali dal?
Punjab Election 2022 की तारीखें जैसे जैसे पास आती जा रही हैं वैसे वैसे पंजाब में राजनीति दिलचस्प होती जा रही है. पंजाब पांच दरियाओं की धरती है और यहां पार्टियां भी पांच हैं जो चुनावी मैदान में हैं. BJP, AAP, Congress, Akali Dal और BSP. लेकिन फिलहाल पंजाब की सत्ता की लड़ाई Congress और Aam Aadmi Party के बीच ही चल रह है. लेकिन Congress में Sidhu और Channi फैक्टर भी काम कर रहा है जिसका खामियाज़ा कांग्रेस को भुगतना पड़ सकता है. ऐसे में पंजाब की राजनीति पर 5 बड़े सवालों के जवाब मिलने अभी बाकी हैं. रही बात आम आदमी पार्टी की तो उसके जीत में भी BJP-RSS-Akali Dal और Kisan Morcha रोड़ा अटका सकता है और क्या ऐसा भी हो सकता है कि ये पार्टियां Arvind kejriwal को रोकने के लिए Congress को अपना वोट ट्रांसफर कर दें? इन सवालाों का जवाब जानने के लिए Uncut पर देखिए Vijay Vidrohi की ये रिपोर्ट.


























