UP के CM Yogi Adityanath से डरने लगे हैं Former CM Akhilesh Yadav, किन बातों से भयभीत हैं अखिलेश?
एक बड़ा सवाल ये है कि क्या यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से सूबे के पूर्व सीएम अखिलेश यादव डरने लगे हैं. आखिर डरने लगे हैं तो किस बात का डर है? आपको लग सकता है कि ऐसा क्यों कहा जा रहा है और अखिलेश के योगी से डरने के पीछे की वजह क्या है? दरअसल, कहा जा रहा है कि अखिलेश को जिस मज़बूती के योगी के ख़िलाफ़ विपक्ष के नेता की भूमिका निभानी चाहिए, वो नहीं निभा रहे हैं. इसका एक उदाहरण है कि एमएलसी की 100 में से 36 सीटों पर जो चुनाव हुए उनमें से 9 पर बीजेपी निर्विरोध जीत जाती है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या अखिलेश की समाजवादी पार्टी इन सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं दे सकती थी. ऐसे ही कई और सवाल है जिनके ज़रिए अखिलेश के योगी से डर का विश्लेषण कर रहे हैं Vijay Vidrohi.


























