CWC Meeting में इस्तीफा देने वाले थे Sonia-Rahul, G 23 के नेताओं को CM Baghel-Gehlot ने कैसे संभाला?
कांग्रेस वर्किंग कमिटी की एक और बैठक बिना सोनिया-राहुल के इस्तीफे के खत्म हो गई. बात तो हुई थी कि मीटिंग में सोनिया और राहुल दोनों ही इस्तीफा देने को तैयार थे, लेकिन फिर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोर्चा संभाल लिया और जी 23 के नेताओं की वो मांग की सोनिया-राहुल इस्तीफा दें, फिर से धरी की धरी रह गई. हालांकि इस बैठक में सोनिया ने माना कि पंजाब के मुख्यमंत्री रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह पर फैसला लेने में कांग्रेस से गलती हुई, लेकिन अब इस गलती की भरपाई कैसे होगी, ये कोई नहीं बता रहा. आखिर ऐसी चुनौतियों के बीच कांग्रेस का क्या होगा और आखिर कौन है वो नेता, जो डूबती कांग्रेस की नैया को पार लगाएगा, समझने की कोशिश कर रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.


























