PM Modi-Shah-BJP से नहीं अपने नेताओं से हारी Congress, 7 साल में सबसे ज्यादा नेताओं ने छोड़ी पार्टी?
1960 के दशक की बात है, हरियाणा में चुनाव होते हैं और कांग्रेस के एक विधायक पार्टी छोड़ देते हैं, 4 घंटे बाद वहां के मुख्यमंत्री से सवाल पूछा जाता है कि विधायक गयाराम ने तो पार्टी छोड़ दी तो मुख्यमंत्री ने जवाब दिया कि वो गयाराम नहीं आयाराम हैं. यानी 4 घंटे पहले जो विधायक गयाराम पार्टी छोड़े थे वो 4 घंटे बाद फिर से पार्टी में वापस आ चुके थे. तभी से ये शब्द प्रचलन में आया आयाराम और गयाराम। 2014 से 2021 के बीच ADR ने एक सर्वे किया। पता चला की कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़ने में सबसे आगे हैं. इन 7 सालों में 400 से ज्यादा कांग्रेसी दलबदल कर चुके हैं. लेकिन क्यों ऐसा क्यों हो रहा है? दल बदल कानून हाशिये पर क्यों है? बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही


























