एक्सप्लोरर
बैन के बाद भी लोग फोन में चला रहे हैं TikTok
सरकार ने भारत में 59 चाइनीज ऐप को पिछले महीने बैन कर दिया था. इस लिस्ट में TikTok ऐप भी शामिल था जिसके देश में करोडो यूजर्स थे. लेकिन सरकार के बैन के बावजूद भी लोग TikTok को अपने फोन में डाउनलोड कर रहे हैं और इसे इस्तेमाल भी कर रहे हैं. इस वीडियो में आज जानेंगे की क्यों आपके लिए TikTok की इस APK फाइल का इस्तेमाल सेफ नहीं है.
और देखें


























