Pro Kabaddi #UncutExclusive : “Squat Jumps” लगा कर ये खिलाड़ी बड़बोले 'कोच' के साथ 'खेल' कर गया!
अजगर जैसी मज़बूत जकड़ और हर रेडर के आगे चट्टान, ये हैं गौरव कुमार, जो UP Yoddha कबड्डी टीम में बतौर डिफ़ेंडर (लेफ़्ट कॉर्नर) खेलते हैं. कबड्डी के खिलाड़ियों को फ़ुर्ती के साथ-साथ शरीर में पहलवान या मार्शल आर्टिस्ट की तरह मज़बूती भी रखनी पड़ती है. ऐसे में कबड्डी में दांव सीखना और फ़िटनेस ट्रेनिंग, दोनों बहुत ज़रूरी होती हैं. क्या हुआ जब खिलाड़ियों की फ़िटनेस को किया गया चैलेंज? अनकट (Uncut) के अभिषेक मनचंदा (Abhishek Manchanda) उर्फ़ कोच फ़िसड्डी (#CoachFisaddi) पहुंचे प्रो कबड्डी लीग की टीम UP Yoddha के खिलाड़ियों से मिलने और लगाई वहाँ सबकी क्लास, गौरव की भी! देखिये ये #UncutExclusive वीडियो - हम में है दम!

























