एक्सप्लोरर
फिर क्यों हुए वीर दास ट्रोल ? अमेरिका में की भारत की निंदा? | वायरल वीडियो | "टू इंडिआस"
अभिनेता और हास्य कलाकार वीर दास ने हाल ही में अपनी एक वीडियो "टू इंडिआस" में जो कुछ कहा, वो बहुत लोगों के गले नहीं उतर रहा है. जहाँ कुछ लोग उनकी वीडियो को कटाक्ष मान रहे हैं वहीं कुछ लोग उनकी वीडियो को घटिया बता रहे हैं और यहाँ तक कह रहे हैं कि वीर दास को गिरफ्तार कर लेना चाहिए. अमेरिका के वाशिंगटन में बनाई हुई ये वीडियो अब वायरल हो चुकी है. इस वीडियो पर अपना पक्ष रख रहे हैं अभिषेक मनचंदा
और देखें
























