एक्सप्लोरर
कैसे रह सकते है Omicron वायरस से आगे?| Uncut
अधिकारियों ने समिति को बताया कि ओमीक्रोन के सबसे अधिक 10 मामले महाराष्ट्र में हैं, इसके बाद राजस्थान में नौ मामलें हैं. वहीं उन्होंने बताया कि वैश्विक स्तर पर ओमीक्रोन स्वरूप के 2,303 मामले हैं. कोविड-19 से निपटना चोर-पुलिस के खेल की तरह ही हो गया है और अधिकारियों को ‘वायरस से आगे रहना चाहिए.’ ऐसे में देखिए इस वीडियो में कैसे रह सकते है Omicron के मिथ से दूर और फैक्ट के करीब.
और देखें
























