“UPSC का Last Attempt खत्म हुआ है जिंदगी नहीं” UPSC Aspirants की कहानी
UPSC Stories: UPSC की परीक्षा हर साल लाखों लोग देते हैं लेकिन इसमें से कुछ लोग ही इस परीक्षा को पास कर पाते हैं. इस एग्जाम में सफलता का अनुपात 1% से भी कम है. तभी तो दिल्ली के मुखर्जी नगर(#MukherjeeNagar) इलाके में कोचिंग सेंटर्स की होड़ लगी हुई है.सब दावा करते हैं कि उनका कोचिंग सबसे बेहतर है और उनके यहां से बच्चे सबसे ज्यादा UPSC का एग्जाम पास करते हैं और UPSC Topper बनते हैं. जब रिजल्ट आता है तो उन बच्चों के बड़े-बड़े होडिंग बनवाए जाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की उन बच्चों क्या जो लगातार इस एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और सफल नहीं हो पा रहे. जो सफल हो जाते हैं उन्हें मिलता है बड़ा पोजीशन,पैसा और बड़ा नाम लेकिन उनका क्या,जिन्हें कुछ नहीं मिलता.. इस सवाल का जवाब जानने के लिए देखिए #Uncut पर #Swarna की ये रिपोर्ट.

























