एक्सप्लोरर
Vikas Dubey: Viral Audio में 'बड़ा कांड' करने की बात, सतर्कता होती तो बच जाती 8 पुलिसवालों की जान
कानपुर के कुख्यात गैंगेस्टर विकास दुबे का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इसमें विकास दुबे चौबेपुर थाने के एक सिपाही से बात कर रहा है. कह रहा है कि इतना बड़ा कांड करूंगा कि पुलिस को भी पता लग जाएगा कि किससे पाला पड़ा है, भले ही इसके लिए पूरी उम्र जेल में गुजारनी पड़े. अगर पुलिस ने वक्त रहते विकास दुबे के मंसूबे भांप लिए होते तो शायद हमारे 8 पुलिसवालों की जान बच सकती थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पुलिस की मुखबिरी की बदौलत विकास दुबे कांड करने में सफल रहा. हालांकि उसकी तो मंशा जेल जाने की थी, जो पूरी नहीं हुई और वो एनकाउंटर में मारा गया. लेकिन इस ऑडियो से पुलिस और अपराधियों के बीच के गठजोड़ को आसानी से पहचाना जा सकता है. पूरे मामले पर नज़र डाल रहे हैं एबीपी न्यूज़ के राजनैतिक संपादक पंकज झा.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
बॉलीवुड
























