साउथ मुंबई के Ballard Estate की बिल्डिंग ने कैसे बदली महाराष्ट्र की राजनीति, एनसीबी-ईडी का एनसीपी कनेक्शन
दक्षिण मुंबई के बलार्ड स्टेट की तीन इमारतों ने पूरी महाराष्ट्र की राजनीति को ही हिलाकर रखा है. पहली इमारत है कैसर-ए-हिंद बिल्डिंग, जिसमें ईडी यानी कि प्रवर्तन निदेशालय का ऑफिस है, जिसने महराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को गिरफ्तार कर रखा है. दूसरी बिल्डिंग है एक्सचेंज बिल्डिंग, जिसमें एनसीबी का दफ्तर है. इसमें बैठने वाले समीर वानखेड़े ने शाहरुख के बेटे आर्यन को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था. इसके बाद इसी बिल्डिंग के ठीक पीछे नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी का ऑफिस है, जिसमें बैठकर नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके समीर वानखेड़े पर आरोपों की झड़ी लगा रखी है. कुल मिलाकर इन तीन इमारतों ने महाराष्ट्र की राजनीति में जो भूचाल मचाया है, उसकी तफ्तीश कर रहे हैं जीतेंद्र दीक्षित.


























