CDS बिपिन रावत Helicopter Crash: पूरी हुई जांच, खराब मौसम की वजह से क्रैश हुआ था हेलिकॉप्टर
सीडीएस जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश की जांच पूरी हो गई है. एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह ने अपनी रिपोर्ट वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी को सौंप दी है. माना जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से ही सीडीएस जनरल बिपिन रावत को लेकर जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था, जिसमें सवार सभी 14 लोग मारे गए थे. एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक क्रैश हुए हेलीकॉप्टर में कोई तकनीकी खराबी नहीं थी और ना ही मानवीय कारणों से ये दुर्घटना हुई और ना ही किसी तरह का कोई 'साबोटाज' था. जानकारी के मुताबिक रिपोर्ट में सीएफआईटी यानि 'कंट्रोल्ड फ्लाइट इंटू टेरेन' को क्रैश का बड़ा कारण माना गया है. यानी लैंडिंग से पहले हेलीकॉप्टर के ठीक सामने 'क्लाउड' यानि बादलों का एक बड़ा गुबार आने से हेलीकॉप्टर जमीन से जा टकराया होगा. नीरज राजपूत से जानिए हेलिकॉप्टर क्रैश की पूरी कहानी.

























