एक्सप्लोरर
Unlock: कैसे नियंत्रण में आया दिल्ली का पहला कोरोना कन्टेनमेंट इलाका?| ABP Uncut
दिल्ली का Chandni Mahal इलाका देश के सबसे पहले कन्टेनमेंट ज़ोन में से एक था. निजामुद्दीन तब्लीग़ी जमात के 52 लोग इस इलाके की मस्जिदों में रुके थे, इस वजह से 11 अप्रैल 2020 को यह कोरोना कन्टेनमेंट ज़ोन घोषित किया गया था. केस कम हुए तो 6 जून 2020 को इलाका कन्टेनमेंट ज़ोन से बाहर हुआ. SHO बिनोद कुमार से हमने बात की, उनका कहना है की इलाके में Lockdown का पालन होने की वजह से केस की संख्या नियंत्रण में रही, हलाकि स्थानीय लोगो का कहना है की यहा पर Corona के मरीजों की संख्या हमेशा से कम रही है.
दूसरी तरफ, नई दिल्ली में Corona के मरीज़ो का आंकड़ा १ लाख के पार पहुंच गया है. ऐसे में Unlock के बाद का हाल जानने हम आए इस पुराने कन्टेनमेंट ज़ोन में.
क्या है चांदनी महल की पूरी कहानी, देखिये इस वीडियो में
दूसरी तरफ, नई दिल्ली में Corona के मरीज़ो का आंकड़ा १ लाख के पार पहुंच गया है. ऐसे में Unlock के बाद का हाल जानने हम आए इस पुराने कन्टेनमेंट ज़ोन में.
क्या है चांदनी महल की पूरी कहानी, देखिये इस वीडियो में
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट


























