एक्सप्लोरर
नूंह मामला: जब मुस्लिम सरपंच ने कहा- जान दे देंगे लेकिन गुरुकुल जलने नहीं देंगे
नूंह में वीएचपी की यात्रा के बाद हालात बिगड़ते चले गए. आलम ये हुई कि इसकी आंच नूंह के एक गुरुकुल तक पहुंची. इस गुरुकुल को आग़ लगाने के लिए सैकड़ों की संख्या में दो बार भीड़ वहां इकट्ठा हुई. ये वही गुरुकुल है जिसे 1984 में एक बार आग़ के हवाले कर दिया गया था. हालांकि, इस बार सूझबूझ और इलाके के सरपंच की दख़ल से इस गुरुकुल का बाल भी बांका नहीं किया जा सका. इसी मामले की पुरी जानकारी सरपंच और गुरुकुल के आचार्य से ली Uncut के Tarun Krishna ने. पूरी जानकारी के लिए देखें ये #DeshKaMood
और देखें


























