Maharashtra-Karnataka में Belagavi पर 66 साल से लड़ाई, PM Nehru-Indira Gandhi की गलती से उलझा मामला?
जैसे ही ठंड का मौसम शुरू होता है, भारत के दो राज्य कर्नाटक और महाराष्ट्र के नेता आपस में भिड़ जाते हैं. तीखी राजनीतिक बयानबाजी होती है. लोग भड़कते हैं और फिर हिंसा हो जाती है, जिसे रोकने के लिए दोनों ही राज्यों की पुलिस को एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ता है. और ये सिलसिला चला आ रहा है साल 2007 से ही, जिसकी शुरुआत कर्नाटक ने की थी. लेकिन इन दोनों राज्यों और इनके लोगों की भिडंत का इतिहास करीब 66 साल पुराना है, जिसकी जड़ में करीब 100 वर्ग किमी का एक इलाका है, जिसपर कर्नाटक और महाराष्ट्र दोनों ही दावे करते हैं. तो आखिर ये विवाद है क्या, क्यों इस इलाके के लिए दोनों ही राज्य एक दूसरे से भिड़ते रहते हैं और क्यों हर साल जाड़े में इन दोनों राज्यों का विवाद और भी गहरा हो जाता है, देखिए अविनाश राय की रिपोर्ट.


























