एक्सप्लोरर
Universe के दो तिहाई तारों को खा सकता है ये Black Hole, पृथ्वी से है करोड़ों प्रकाश वर्ष दूर। ABP Uncut
ब्रह्माण्ड के Black Hole के बारे में हम जानते हैं कि यहां Physics का नियम काम नहीं करता. ग्रैविटेशनल फोर्स इतनी ज्यादा है कि यहां से रोशनी भी वापस नहीं आ पाती. इस ब्लैक होल के बारे में दुनिया भर के अंतरिक्ष विज्ञानी लगातार खोज करते रहते हैं. और इसी क्रम में एक नई जानकारी सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि अंतरिक्ष में एक ऐसा भी ब्लैक होल है, जो हर रोज एक सूरज को निगल जाता है. अब ये है तो चौंकाने वाली बात. वीडियो में देखिए क्या है पूरा मामला.
और देखें


























