एक्सप्लोरर
सिगरेट पीने वालों को Corona संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा! | ABP Uncut
अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक टर्किश एंटी एडिक्शन ग्रुप के अगुवा प्रोफेसर मुकाहित ऑजतुर्क ने कहा है कि अगर किसी सिगरेट पीने वाले को कोरोना के संक्रमण से बचना है, तो उसे तुरंत ही सिगरेट छोड़ देनी चाहिए. उनका दावा है कि तंबाकू और तंबाकू से बने उत्पाद कोरोना वायरस के खतरे को बढ़ा देते हैं, इसलिए इनसे दूर रहकर हम कोरोना के खतरे को थोड़ा कम कर सकते हैं. ऑजतुर्क का मानना है कि सिगरेट पीने से immune system कमजोर हो जाता है और कोरोना के इलाज के दौरान इसका नकारात्मक असर पड़ता है. उनका कहना है कि अगर आप गाहे-बगाहे भी ऐसे तंबाकू प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं, तो वो आपके immune system को कमजोर कर देता है, और एक कमजोर इम्यून सिस्टम के साथ महामारी के दौरान इलाज में देर होती है और ये इलाज को मुश्किल भी बना देता है.
और देखें


























