एक्सप्लोरर
म्यांमार में आर्मी फायरिंग में 70 से भी ज्यादा मौतें, भारत भागकर आ रहे लोग | Uncut
म्यांमार में 1 फरवरी, 2021 से मिलिट्री शासन लागू है. सत्ता म्यांमार के मिलिट्री कमांडर मिन आंग हेलेंग के हाथ में है. 1 फरवरी, 2021 से पहले सत्ताधारी पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी के तमाम नेता या तो नज़रबंद हैं या फिर जेल में डाल दिए गए हैं. इसके खिलाफ म्यामांर में लगातार विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं और म्यांमार की सेना चीन जैसी ही सख्ती अपने नागरिकों पर बरत रही है. सेना की ओर से गोलियां चलाई जा रही हैं, आगजनी की जा रही है, लोगों को पकड़-पकड़ कर जेल में डाला जा रहा है और हर वो मुमकिन बर्बरता की जा रही है, जिससे विरोध को दबाया जा सके. वीडियो में देखिए म्यांमार का हाल, जिसे बयान कर रहे हैं अविनाश राय.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
























