एक्सप्लोरर
Galwan में भिड़ी India-China की Army, Arunachal-Sikkim Border पर भी रहा है तनाव। ABP Uncut
भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. फिलहाल लद्दाख के गैलवन घाटी में इस तनाव ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया, जिसमें हमारे 20 जवान शहीद हो गए. और अब स्थिति ऐसी है कि चीन से लगी हुई भारत की हर सीमा संवेदनशील हो गई है, जहां पर गश्त बढ़ा दी गई है. गैलवन के अलावा अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम से लगी सीमा पर भी चीन भारत से भिड़ने की कोशिश कर चुका है. भारत और चीन की सीमा पर कहां-कहां विवाद है और चीन उन विवादों को क्यों समय-समय पर हवा देता रहता है, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.
और देखें
























