क्या है वो केस जिसमें वीर सावरकर को हुई थी काला पानी की सजा?
विनायक दामोदर सावरकर को काले पानी की सजा भी हुई और फिर छह-छह दया याचिकाएं लिखने के बाद रिहाई भी. इसी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस वैचारिक तौर पर सावरकर के समर्थन और विरोध में रहती हैं. कालेपानी की सजा की वजह से बीजेपी सावरकर को वीर बताती है तो दया याचिकाओं से मिली रिहाई की वजह से कांग्रेस सावरकर को माफीवीर बताती है. लेकिन इस वीर-माफीवीर की लड़ाई में वो किस्सा हमेशा रह जाता है कि आखिर जब पूरा देश ही अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा था तो काले पानी की सजा सिर्फ विनायक दामोदर सावरकर को ही क्यों हुई थी. आखिर क्या था वो केस, जिसमें दोषी पाए जाने के बाद सावरकर को काला पानी भेजा गया था, बता रहे हैं अविनाश राय


























