चीन और तिब्बत के झगड़े में क्यों आया अमेरिका, भारत को क्या होगा फायदा?
ऐसा लगता है कि अमेरिका ने चीन की सबसे कमजोर नस दबा दी है. चीन के उस जख्म पर नमक रगड़ दिया है, जो बीतते वक्त के साथ नासूर बन चुका है. और उसका नाम है तिब्बत, जिसको लेकर अमेरिका ने अपनी संसद में एक बिल पास कर दिया है. इस बिल ने चीन को भड़का दिया है. रही-सही कसर भारत और प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी कर दी है, जिसने चीन को पूरी दुनिया के सामने झुकने पर मज़बूर कर दिया है. तो आखिर अमेरिका ने तिब्बत के साथ ऐसा किया क्या है और आखिर इस अमेरिका-चीन के विवाद में भारत की एंट्री क्यों हुई है और अब क्यों दुनिया की नज़र 25 लाख वर्ग किलोमीटर के उस पठार वाले इलाके पर है, जिसे तिब्बत कहते हैं,बता रहे हैं अविनाश राय.

























