एक्सप्लोरर
नए कानून भारतीय न्याय संहिता में आईपीसी से अलग क्या-क्या है?
अंग्रेजों के जमाने में अपराधियों को सजा देने के लिए बनाई गई आईपीसी अब खत्म हो गई है. और अब भारत ने अपना नया कानून बनाया है, जिसे नाम दिया गया है भारतीय न्याय संहिता. सीआरपीसी को खत्म कर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता लागू की गई है. एविडेंस ऐक्ट भी खत्म कर दिया गया है. 1 जुलाई को लागू इन कानूनों के तहत दिल्ली में पहला मुकदमा भी दर्ज हो गया है. लेकिन विपक्ष को इन नए कानूनों से ऐतराज है. और इसकी वजह नए कानूनों के बदले प्रावधानों के साथ ही एक ऐसा तथ्य भी है, जिसने न सिर्फ विपक्ष को बल्कि अदालत के जजों, वकीलों और पुलिसवालों को भी खासा परेशान कर दिया है. नमस्कार मैं हूं अविनाश और आप देख रहे हैं अनकट.
और देखें
























