जम्मू और कश्मीर में कौन-कौन सी अहम राजनीतिक पार्टियां हैं?
जम्मू-कश्मीर में बीजेपी, कांग्रेस के अलावा और भी कई बड़ी पार्टियां हैं, जिनकी जम्मू-कश्मीर चुनाव में अहम भूमिका रहने वाली है. खास तौर से फारुख अब्दुल्ला-उमर अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलावा महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी की अहम भूमिका है. इसके अलावा भी जम्मू एंड कश्मीर पीपल्स कॉन्फ्रेंस, जम्मू एंड कश्मीर पीपल्स मूवमेंट, जम्मू एंड कश्मीर अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस और जम्मू एंड कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी जैसी कई और पार्टियां हैं. छह बड़ी पार्टियों ने गुपकार अलायंस भी बना रखा है, जिसमें कांग्रेस और सीपीएम भी शामिल है. ऐसे में इन सभी से प्रधानमंत्री मोदी की बात होनी है, जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव करवाए जा सकते हैं. जम्मू-कश्मीर की सियासी पार्टियों के बारे में तफ्सील से बता रहे हैं अविनाश राय.
























