India-China: Galwan पर फिर हुआ चीन का पर्दाफाश, जितने बताए थे उससे नौ गुना अधिक सैनिकों की गई जान
ड्रैगन के झूठ का एक बार फिर से खुलासा हुआ है. गलवान घाटी (Galwan Valley) में भारत से संघर्ष के दौरान चीन ने अपने सैनिकों के नुकसान को कम करके बताया था. एक ऑस्ट्रेलियाई अखबार का दावा है कि गलवान में झड़प के दौरान आधिकारिक संख्या से कई गुना अधिक चीनी जवान मारे गए थे. नए रिसर्च में पता चला है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने गलवान घाटी में जंग के दौरान कम से कम नौ गुना अधिक सैनिकों को खो दिया था लेकिन आधिकारिक तौर पर इस नुकसान को काफी कम करके बताया गया था. ऑस्ट्रेलियाई अखबार 'द क्लैक्सन' (The Klaxon) के एक लेख के मुताबिक चीन के कम से कम 38 सैनिक अंधेरे में तेज बहने वाली एक नदी को पार करते वक्त डूब गए थे.

























