धनबाद एडीजे उत्तम आनंद मर्डर केस में मुन्ना बजरंगी से खतरनाक तार, एसी-एचसी पहुंचा मामला
झारखंड के धनबाद में एडीजे उत्तम आनंद की हत्या कर दी गई है. उन्हें एक ऑटो ने टक्कर मार दी है, जिससे उनकी मौत हो गई है. एडीजे उत्तम आनंद इन दिनों 15 बड़े हाई प्रोफाइल मुकदमों की सुनवाई कर रहे थे. इन हाई प्रोफाइल केस में रंजय सिंह हत्याकांड भी शामिल था, जिसकी सुनवाई एडीजे उत्तम आनंद कर रहे थे. रंजय सिंह झरिया के विधायक संजीव सिंह के करीबी थे. कहा जाता है कि रंजय सिंह के तार मुन्ना बजरंगी तक जुड़ते थे और रंजय ही झारखंड में मुन्ना बजरंगी के कोयले का कारोबार देखते थे. उत्तम आनंद की हत्या की गूंज हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक सुनाई दी है. पूर्व एडिशनल सॉलिसिटर जनरल विकास सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमना के सामने इस मामले को उठाया और इस केस की सीबीआई जांच की मांग की. चीफ जस्टिस ने कहा कि झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ. रविरंजन ने उनकी बात हुई है और इस पूरे मसले को झारखंड हाई कोर्ट गंभीरता से देख रहा है. देखिए पूरा मामला.

























