एक्सप्लोरर
कैसी होती है Security Guards की जिंदगी? ये देख कर हो जाएंगे हैरान
अभी हाल ही में नोएडा (#noida) से फिर उसके बाद आगरा (#agra) से एक वीडियो बहुत वायरल (#viral) हुआ. दोनों ही वीडियो में सुरक्षाकर्मियों (#securityguard)के साथ दुर्व्यवहार (#misbehave) किया जा रहा था. नोएडा वाले वायरल वीडियो में एक महिला सिक्योरिटी गार्ड को गालियां देती दिखी तो आगरा वाले वीडियो में एक महिला सुरक्षाकर्मी की पिटाई करती दिखी. एक सिक्योरिटी गार्ड के साथ दिन भर में ऐसी कई घटनाएं होती हैं. कैसा रहता है उनका पूरा दिन और दिन भर में उन्हें किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, ये जानने के लिए देखिए #Uncut की #SwarnaJha की ये रिपोर्ट.
और देखें
























