Russia ने New Start Treaty से पीछे खींचे कदम, US-Russia के बीच फिर होगा Nuclear Arms Race?
Russia-Ukraine War को एक साल पूरा हो गया. लेकिन ये स्टोरी इस युद्ध पर नहीं है. स्टोरी उस New Start Treaty को सस्पेंड किए जाने पर है जिससे हथियारों की रेस फिर से तेज़ होने का डर है. इस संधि की वजह से United States और Russia के बीच जो Arms Race थम गई थी. लेकिन हाल ही में जब US President Jo Biden Ukraine पहुंचे तो उसके बाद Russian President Vladimir Putin ने एक संबोधन में कहा कि वो इस संधि को रद्द कर रहे हैं. क्या है ये संधि और किस तरह से हथियारों की रेस का असर पूरी दुनिया पर पड़ सकता है बताते हैं आपको इस स्टोरी में. लेकिन सबसे पहले ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए आप Uncut को Facebook, YouTube और Instagram पर Subscribe और Follow ज़रूर कर लीजिएगा.


























