क्या है Crime GPT? Criminals को पकड़ने के लिए ऐसे करेगा काम | UP Police | Nagpur Police |
आज के टाइम में जहां हर जगह AI Tools की ही चर्चा हो रही है, ऐसे में एक tool जिसका नाम है Crime GPT काफी famous हो रहा है। ये एक ऐसा tool है जिसकी मदद से criminals को पकड़ने में police की काफी मदद हो रही है। ये criminals के data की जांच कर उन्हें पकड़ सकता है और साथ ही cctv कैमरा के data पर भी निगरानी रख सकता है। UP Police ऑलरेडी इस tool को पिछले कुछ महीनों से इस्तेमाल कर रही है और अब Nagpur Police ने भी इसे लागू कर दिया है। इस Crime GPT Tool का मकसद है security को मज़बूत करना। तो चलिए जानते है की ये टूल कैसे काम करता है ? और इसके इस्तेमाल से criminals को पकड़ने में police की क्या-क्या मदद हो सकती है ? आखिर क्या है Crime GPT Tool में ऐसा की इसे criminals का दुश्मन माना जा रहा है? जानिए Uncut की इस Video में।

























