LJP में Chirag Vs Pashupati Paras के पीछे Nitish Kumar Vs Ram Vilas Paswan की पुरानी अदावत| JDU| BJP
बिहार की सियासत में अभी जो लोकजन शक्ति पार्टी में चिराग पासवान बनाम पशुपति कुमार पारस की लड़ाई दिख रही है, असल में वो इतनी साफ है नहीं, जितनी दिख रही है. इसकी पृष्ठभूमि में है बेलछी का 1977 में हुआ नरसंहार, जिसके बाद नीतीश कुमार और राम विलास पासवान के बीच सियासी अदावत शुरू हो गई थी. उसी अदावत ने आगे चलकर ऐसा मोड़ लिया कि चिराग पासवान भी नीतीश कुमार से भिड़ गए. और फिर मौका मिला तो नीतीश कुमार के सहयोगियों ने चिराग पासवान की पार्टी को खात्मे की ओर धकेल दिया. आखिर कैसे शुरू हुई थी ये 44 साल पुरानी अदावत और कैसे इस लड़ाई में कभी पासवान तो कभी नीतीश एक दूसरे पर भारी पड़ते रहे, बता रहे हैं अविनाश राय.

























