Book Review : BJP-Congress किसके लिए बड़ा खतरा हैं SP-BSP-AAP-TMC-TRS-DMK? Sensex Kshetriya Dalon Ka
राष्ट्रीय पार्टियों जैसे कि बीजेपी और कांग्रेस के लिए क्षेत्रीय दल जैसे कि सपा, आप, बसपा, टीएमसी, टीआरएस और डीएमके हमेशा से मुसीबत रहे हैं. इन क्षेत्रीय दलों की राजनीति कई बार राष्ट्रीय पार्टियों की राजनीति पर इतनी भारी पड़ जाती है कि राज्य के राज्य हाथ से निकल जाते हैं. आखिर क्या है इन क्षेत्रीय दलों की राजनीति, भारतीय राजनीति में कैसे इतने मजबूत हुए क्षेत्रीय दल और इन दलों की भविष्य की राजनीति में क्या होगी भूमिका, इसको लेकर एक किताब आई है, जिसका नाम है सेंसेक्स, क्षेत्रीय दलों का. इस किताब को लिखा है वरिष्ठ पत्रकार अकु श्रीवास्तव ने. किताब और किताब के जरिए भारत की राजनीति में क्षेत्रीय दलों की भूमिका पर अकु श्रीवास्तव से बात की है अविनाश राय ने. देखिए ये वीडियो.



























