अनंत सिंह से सोनू-मोनू की क्या है दुश्मनी, शागिर्दों ने गुरु पर ही क्यों चला दी गोली?
एक शख्स था, जो अपने वक्त में बिहार की राजधानी पटना से सटे एक इलाके में समानांतर सरकार चलाया करता था. जिसे उसके लोग तब भी छोटे सरकार कहते थे. और अब भी छोटे सरकार कहते हैं. जिसका साथ लेने के लिए सुशासन बाबू के नाम से ख्यात नीतीश कुमार भी उतने ही मजबूर थे और हैं, जितने अपने जंगलराज के लिए कुख्यात रहे लालू प्रसाद यादव. जो जेल में रहता है, तो भी खबर बनती है और जो जेल से बाहर आता है, तब भी खबर बनती है और जिसके नाम के जिक्र के बिना बिहार के बाहुबलियों की कोई लिस्ट पूरी ही नहीं हो सकती है. लेकिन अगर ऐसे बाहुबली पर भी कोई गोली चला दे और वो भी 60-70 राउंड तो स्वाभाविक है कि उस गोली चलाने वाले नाम की तलाश तो पूरी दुनिया ही कर रही होगी. ऐसे में आज बात बिहार की राजधानी पटना से सटे कस्बे मोकामा के रहने वाले अनंत सिंह की, जिनके अपराध और कारनामे की फेहरिस्त उनके नाम के अनुरूप ही अनंत है और साथ ही बात उस जोड़ी की, जिसने छोटे सरकार पर फायरिंग का दुस्साहस किया है. देखिए अविनाश राय की रिपोर्ट.

























