Regional parties को मिला 189 करोड़ से ज़्यादा का चंदा, AAP-JDU-SP में से किसे मिले ज़्यादा पैसे?
पॉलिटिकल पार्टीज को मिलने वाले चंदे से जुड़ी इंट्रेस्टिंग जानकारी सामने आई है. असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म की ये रिपोर्ट रीजनल यानी क्षेत्रीय पार्टियों को मिले चंदे से जुड़ी है. और लिस्ट में टॉप थ्री में शामिल हैं केसीआर, अरविंद केजरीवाल की पार्टी. हालांकि, आम आदमी पार्टी अब नेशनल पार्टी बन गई है. लेकिन ये रिपोर्ट 2021-2022 में मिले चंदे जुड़ी है. ऐसे में इस स्टोरी में आपको बताएंगे कि किस पार्टी को कितने करोड़ का चंदा मिला. और जाते-जाते बात करेंगे कर्नाटक के अति अमीर कैंडिडेट्स की. वो इसलिए करेंगे क्योंकि यहां 10 मई को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. लेकिन इन सबसे पहले आप अनकट को फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और सब्सक्राइब जरूर कर लीजिएगा.


























