एक्सप्लोरर
Bihar Election: Sitamarhi के इस वोटर से जानिए क्यों Lalu Yadav पंसद हैं पर Tejashwi पर भरोसा नहीं है| ABP UNCUT
बिहार चुनाव का आग़ाज़ हो चुका है। पार्टी और उम्मीदवार चुनावी मैदान में तालठोंक कर अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। और अपनी अपनी पार्टी की सरकार बनाने में लगे हैं। इसीबीच एबीपी न्यूज़ के संवाददाता आदर्श सिंह पहुँचे जनता के बीच और जाना नेता जी के कामों से जनता कितनी खुश है। और किन किन कामों से जनता अपने नेता जी से है नाराज़।जानने के लिए देखिए आदर्श सिंह की ये ग्राउंड रिपोर्ट।
और देखें

























