Kolkata Doctor Case : 'मां, माटी और मानुष'... दीदी सुरक्षा का वादा गई भूल? Mamata Banerjee
मां काली को पूजने वाला पश्चिम बंगाल, सती प्रथा और बाल विवाह को खत्म कराने वाले राजा राम मोहन राय का पश्चिम बंगाल, विधवा विवाह को मंजूरी दिलाने वाले ईश्वर चंद्र विद्यासागर का पश्चिम बंगाल,महिला सम्मान के परम उपासक रहे राम कृष्ण परमहंस का पश्चिम बंगाल, महिला उत्थान की नींव साहित्य से रखने वाले रवींद्र नाथ टैगोर का पश्चिम बंगाल,वंदे मातरम यानी देश को मां के रूप में पूजने वाला राष्ट्रगीत लिखने वाले बंकिम चंद्र चटर्जी का पश्चिम बंगाल...और वर्तमान में देश की एकलौती महिला को मुख्यमंत्री बनाने वाले पश्चिम बंगाल में महिला सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल उठ गए हैं... क्या पश्चिम बंगाल में मां और बेटी की इज्जत सुरक्षित नहीं है ?
All Shows




































