आखिर कोरोना के ये आंकड़े कहां जाकर रुकेंगे ? | Uttar Maange Pradesh
यूपी समेत देशभर में कोरोना से जो हालात हो गए हैं, उनको बताने की जरुरत नहीं....कोरोना आए दिन अपने ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है....जिसके बाद ये सवाल उठ रहा है कि, आखिर कोरोना के ये आंकड़े कहां जाकर रुकेंगे...आज 24 घंटे में कोरोना के 4 लाख 14 हजार 188 केस सामने आए....तो वहीं 24 घंटे में 3,915 लोगों की जान चली गई....हालांकि, 1 दिन में 3 लाख 31 हजार 507 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है....तो वहीं देश में बिगड़ते कोरोना के हालात पर सोनिया गांधी ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है....और सरकार पर विशेषज्ञों की सलाह नहीं मानने का आरोप लगाया है....तो वहीं बलिया से बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है....जिसमें वो गोमूत्र को कोरोना पर नियंत्रण करने का सबसे कारगर उपाय बता रहे हैं....वहीं अगली तस्वीर उस लापरवाही की है जिसके चलते देश में कोरोना के हालात खराब होते जा रहे हैं....बांदा में लोग कोरोना कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे हैं....तो वहीं उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना के केस से खौफजदा लोग कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच रहे हैं....वैक्सीन की 3 लाख डोज मिलने के बाद यहां टीकाकरण में तेजी आई है....
All Shows





































