Uttar Maange Pradesh: खतरा जानकर भी जोखिम क्यों ले रहे हैं लोग ?
आज सवाल लापरवाही से जुड़ा है... वो भी ऐसे वक्त में, जब महामारी चरम पर हो... लाशों के ढेर लगे हों और हर तरफ तबाही का मंजर हो... इस दौर में अगर कहीं भीड़ लगे... कोविड गाइडलाइंस का जनाजा निकाला जाए... तो आप समझ सकते हैं कि ये लापरवाही कितनी तबाही ला सकती है... जिसे लापरवाह जानकर भी अनजान बने हैं और जिम्मेदार भी मानो हथियार डाल चुके हैं... क्योंकि इतने हाहाकार के बाद भी ऐसा लग रहा है जैसे मानो लोग सामने खाई देकर भी अपनी जान को संकट में डाल रहे हैं। ऐसे में सवाल ये है कि ना आम लोग लापरवाही से बाज आ रहे और ना ही अधिकारी कुछ इंतजाम कर पा रहे... तो कैसे जीती जा सकेगी कोरोना से जंग.... ईद के त्योहार से पहले भीड़ कंट्रोल करने की कोई व्यवस्था क्यों नहीं की गई... आखिर कब तक कोविड गाइडलाइंस का मजाक बनता रहेगा... सबसे बड़ा सवाल लोगों पर भी खड़ा होता है कि देश में इतनी बड़ी तबाही के बाद ऐसी बचकानी हरकत क्यों... अब नहीं तो कब समझेंगे ये लापरवाह... खुद के साथ दूसरों की जान दांव पर लगाकर आखिर क्या हासिल होगा ।
All Shows





































