एक्सप्लोरर
Sandeep Chaudhary: चुनाव कहां अटका..कहां भटका..किसको झटका? | BJP | Congress | Lok Sabha Elections
Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण (third phase) में अब 7 मई को 12 राज्यों के 93 सीटों (93 seats) पर मतदान होना है. इससे पहले तीसरे चरण में चुनाव आयोग (election commission) के मुताबिक 94 सीटों पर मतदान प्रस्तावित था, लेकिन सूरत सीट (surat seat) पर बीजेपी के उम्मीदवार के निर्विरोध जीत के बाद अब एक सीट कम हो गई है.






































