Sandeep Chaudhary: शाह का 'मिशन बिहार'...नीतीश नहीं इस बार? | BJP | JDU | RJD | Bihar Politics
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर आज (शनिवार) पटना पहुंचेंगे. दूसरे और अंतिम दिन शाह आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के गढ़ गोपालगंज में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरे में गृहमंत्री बिहार को करोड़ों की सौगात भी देंगे. अमित शाह के दौरे को लेकर बीजेपी की बिहार इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को कहा, "अमित शाह के शाम 7.45 बजे पटना हवाई अड्डे पर पहुंचने की संभावना है. वे पार्टी विधायकों से बातचीत के लिए सीधे भाजपा मुख्यालय जाएंगे. इसके बाद देर रात पार्टी कोर कमेटी की बैठक होगी. रविवार को पटना में सहकारिता विभाग के एक समारोह को संबोधित करने के बाद शाह गोपालगंज जिले में एक रैली के लिए रवाना होंगे." बिहार भीजेपी के अध्यक्ष ने कहा, "गोपालगंज से लौटने के बाद शाह राजग की महत्वपूर्ण बैठक के लिए मुख्यमंत्री के आवास पर जाएंगे, उसके बाद वह अपनी वापसी की उड़ान भरेंगे. बैठक में उनकी पार्टी भाजपा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) तथा जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा शामिल होंगे."







































