Sandeep Chaudhary: आजादी में RSS का योगदान...शुरू सियासी घमासान! Independence Day 2025 | PM Modi
स्वतंत्रता दिवस पर लाल किला से प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित किया. उनके भाषण के बाद बिहार में लालू की पार्टी आरजेडी गरम हो गई है. आरजेडी के वरिष्ठ नेता और विधायक आलोक मेहता ने कहा कि देश को संबोधित करते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए था कि देश के केंद्रीय गृह मंत्री रहे सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया था. स्वतंत्रता दिवस पर आरएसएस जैसे संगठन की तारीफ पीएम ने की जिसका अतिवादी कार्यों में रिकॉर्ड रहा है. यह गलत है. आलोक मेहता ने शुक्रवार (15 अगस्त, 2025) को एबीपी न्यूज़ के कैमरे पर यह बयान दिया. उन्होंने सवाल उठाया कि देश के विकास के लिए मोदी सरकार ने क्या किया? देश को आगे बढ़ाने के लिए क्या रोड मैप है? इसका जिक्र पीएम मोदी करते तो अच्छा रहता. दिवाली पर जीएसटी रिफॉर्म लाने की बात पीएम मोदी कह रहे हैं. जब जीएसटी लागू कर रहे थे तब संसद, देश में इस तरह का माहौल बनाया गया कि नई आजादी मिल रही है. जो जीएसटी देने वाले लोग हैं उनसे पूछा कि क्या हश्र हुआ है.






































