Sandeep Chaudhary: औरंगजेब पर आगबबूला...FIR का क्या है फॉर्मूला? | Abu Azmi Aurangzeb Controversy
Hindi News: पूर्व सांसद और बीजेपी नेत्री नवनीत राणा ने अबू आजमी द्वारा औरंगजेब की तारीफ में दिए गए बयान पर आपत्ति जता. इतना ही नहीं, उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से यह मांग भी कर दी कि औरंगजेब की कब्र को उखाड़ दी जाए और उनके चाहने वाले अपने घर ले जाएं. नवनीत राणा ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह अबू आजमी का नाम लिए बिना उनपर अपनी भड़ास निकाल रही हैं. नवनीत ने कहा, ''कल एक विधायक ने बयान दिया कि औरंगजेब ने राजा होने के नाते बहुत अच्छा शासन चलाया और बहुत अच्छे से सेवा दी. तो उनको याद दिलाना चाहती हूं जिस राज्य में विधायक बनकर विधिमंडल में जाकर पांच-पाच साल बैठते हैं उस महाराष्ट्र के राजा छत्रपति शिवाजी महाराज और सांभाजी महाराज थे. तुम्हारे तथाकथित बाप औरंगजेब सांभाजा महाराज पर इतना अत्याचार किया है.''
All Shows





































