Sandeep Chaudhary : बेरोजगारी, महंगाई भूले...धर्म का झूला झूले? । Holi 2025 । Ramadan
होली के त्योहार को लेकर देश के कई हिस्सों में विवादित बयान और तनावपूर्ण स्थितियां देखने को मिल रही हैं। कुछ नेताओं और धार्मिक नेताओं के बयानों ने इस माहौल को और गर्म कर दिया है। संजय निषाद ने कहा कि जो लोग होली के रंग से परहेज करते हैं, उन्हें देश छोड़कर चले जाना चाहिए। वहीं, अनिल विज ने कहा कि जो लोग रंग नहीं लगवाना चाहते, वे घर में रहें। इसके अलावा, मौलाना खलील ने कहा कि अगर होली का रंग लग जाए तो वह नापाक हो जाएंगे। इन बयानों के बीच समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा समाज में नफरत फैलाना चाहती है। वहीं, साजिद रशीदी ने मुसलमानों की खामोशी का फायदा न उठाने की अपील की। इस बीच, होली को लेकर देश के कई शहरों में फ्लैग मार्च निकाले गए। उत्तर प्रदेश के संभल, शाहजहांपुर और अलीगढ़ जैसे शहरों में मस्जिदों को ढक दिया गया। संभल के कार्तिकेय मंदिर में 46 साल बाद होली मनाई गई, जो एक बड़ी घटना मानी जा रही है। ये सभी घटनाएं देश में सांप्रदायिक सद्भाव और एकता के लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति पैदा कर रही हैं। होली जैसे रंगीन त्योहार को लेकर इतने विवाद और तनाव का होना चिंताजनक है। सभी धर्मों और समुदायों के लोगों को आपसी समझ और सहिष्णुता बनाए रखने की जरूरत है।
All Shows





































