Sandeep Chaudhary : शिंदे को झटका, फडणवीस बनेंगे CM? वरिष्ठ पत्रकारों का सटीक विश्लेषण | Maharashtra
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर हलचल तेज है... हर पार्टी बैठक कर रही है... मीटिंग कर रही है.... और नई सरकार के लिए अपना प्लान बना रही है. एबीपी न्यूज़ को सूत्र बता रहे हैं कि कल महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है... लेकिन अभी तक गठबंधन के बड़े नेता इस मुद्दे पर अपने पत्ते नहीं खोल रहे हैं... लेकिन दावों का शोर जारी है....और हर पार्टी अपने नेता को ही सीएम का चेहरा बता रही है..कहा जा रहा है कि पीएम मोदी के इस नारे ने राहुल गांधी के संविधान और आरक्षण के नारे को बेअसर बना दिया...प्रधानमंत्री मोदी अलग-अलग रैलियों में ये नारा लगाते रहे और नतीजों से पता चल रहा है कि इस रैली ने SC-ST और OBC को महाराष्ट्र में महायुति के पक्ष में एकजुट कर दिया.आज इसी मुद्दे पर सीधा सवाल में जोरदार बहस संदीप चौधरी के साथ







































